
"मंज़िल मिले न मिले, राहों में है हम कुछ तो बात होगी। हम इस दुनिया में रहे न रहे, फिर भी हमारी बात होगी।"
"मंज़िल मिले न मिले, राहों में है हम कुछ तो बात होगी। हम इस दुनिया में रहे न रहे, फिर भी हमारी बात होगी।"
"अगर दर्द आप बयां करें उसका कोई भाव नहीं होता, पन्नों पर उतारते ही इनको भी खरीदार मिल जाते है।"
"ज़िंदगी समझने के लिए नहीं, सब जीने के लिए होती है।"
New Daily Quotes
"हमने उन्हें भी माफ कर दिया जो हमसे नफरत करते थे।"
"आपके जीवन में बस एक मुस्कान की कमी है, बाकी सब ठीक है।"
"तुम्हारी यादों का मंडी ऐसे लगता है मेरे ख्वाबो में, मानों कब से हमने कुछ ख़रीदा ना हो।"
"हमने फिर किसी और से आँख नहीं मिलाया, जब से तुमने हम से आँख चुराया।"
"ऐतबार अब अपने आप पर नहीं होता, दूसरों के बारे में तो ख्याल भी नहीं।"
"अखबार तो हर दिन लेते हो, किसी दिन अपना समाचार ही भेज दो।"
"हम मुहब्बत के बाजार में बिक कर आये है, किसी के पास ज्यादा हो तो हमें उधार दे दे।"
"फासला अक्सर फैसलों के वजह से आता है।"
"आजकल कुछ नया लिख रहा हूँ, शायद मैं तुम्हारी यादों से दूर जा रहा हूँ।"
"तेरे शहर से गुज़र रहा हूँ, यहाँ रास्तों में फूल कम और तेरी यादें ज्यादा है।"
"सताने के लिए तुम्हारी याद ही काफी है, तुम आ जाओगे तो पता नहीं क्या होगा।"
"हम ने किसी से गम उधार ले ली और बदले में ख़ुशी देदि।"
"खुशियों की चाबी आपके पास ही है, आप बस ताला नहीं खोलना चाहते है।"