
"मोहब्बत में सज़ा मिलना तो ज़ाहिर थी, हमने भी बहुत से दिल तोड़े थे, उनके लिए।"
"मोहब्बत में सज़ा मिलना तो ज़ाहिर थी, हमने भी बहुत से दिल तोड़े थे, उनके लिए।"
"इतना दूर भी मत रहो की, पास ना आ पाओ। ऐसे नाराज़ हो जाओगे तो, हमें दुबारा कभी नहीं देख पाओगे।"
"रिश्ते निभाना है तो सच्चे दिल से निभाओ, क्यू की ये ज़िंदगी बड़ी मुश्किल से मिलती है।"
New Daily Quotes
"एक रात की क्या बात है, मैं तो पूरी ज़िंदगी जागने के लिए तैयार हूँ, उसके एक दीदार के लिए।"
"गम इंसान के ज़िंदगी में दवाई की तरह होती है, जो लगती तो बुरी है, लेकिन वो हमें बेहतर बनाने के लिए होती है।"
"ज़िंदगी बदलने के लिए, तुझे अपने आप को बदलना पड़ेगा।"
"इत्तफाक और नसीब का खेल है सब, जिसे हम करीब से जानते थे, उन्हें करीब से देखे हुए अरसां बीत गया।"
"जब एक बार किसी और से मोहब्बत हो, तो आप ने मोहब्बत की नहीं, मोहब्बत जी है।"
"ज़िंदगी बदले न बदले, काम करने के तरीके जरूर बदलूंगा।"
"हम ज़िंदगी जीना चाहते है, किसी को हराना या किसी से जीतना नहीं चाहते।"
"एक गरीब इंसान सड़क पर सिर्फ रिक्शा नहीं चलाता, वो इंसान पूरे घर को चलाता है।"
"अच्छा इंसान दिखाने से नहीं, बनने से बनते है।"
"प्यार हो या हो दोस्ती, हम इबादत से कम नहीं समझते।"
"ज़िंदगी बदलने के लिए एक लम्हा ही काफी है।"
"अगर सीखना है तो समंदर से सीखो, वो बड़ा हो के भी अपने दायरे में रहता है।"
"कुछ इंसान दिल तोड़ने की मशीन होते है, उन्हें किसी और के जज्बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।"
नज़र भर देखने की दरकार है मुझे, अब तेरा होने का मलाल है मुझे।
ख्वाब ज़िन्दा तो रहे, वो न मिले तो क्या हम ज़िन्दा तो रहे।
नमक का सवाल क्या था, बस इतना ही खाया है तो कर्ज़ भी निभा जाते।
कहते तो सब हैं मुझे के मुझसे दूर चले जाओ, फ़िर आवाज़ आती है कि तुम मेरे बन जाओ।
जान जान कहते फ़िरते थे, अब जान तुम्हारे पास ले आई, तो तुम जान गंवा बैठे।