
"इंसान को जीवन का असली रंग सिर्फ दर्द में ही समझ आता है।"
"इंसान को जीवन का असली रंग सिर्फ दर्द में ही समझ आता है।"
"कुछ खोने का दर्द कुछ ना पा सकने के दर्द से कहीं ज्यादा होता है।"
"दर्द में भी मुस्कुराना सीख गए, मतलब आप जीना सीख गए।"
New Daily Quotes
"खुद को दर्द होने पर ही किसी और के दर्द का अंदाज़ा लग पाता है।"
"इंसान वही है जो दूसरों के दर्द को भी महसूस करें।"
"कोई दर्द भी असहनीय नहीं होता है, अगर साथ किसी सही इंसान का मिले।"
"दर्द ज्यादा हो तो इन्सान पूरी तरह या तो बिखर जाता है या पूरी तरह नया बन जाता है।"
"वो आशिकी भी भला क्या, जिसमें दर्द ना हो।"
"दूसरों से नाराज़गी मिल सकती है, दर्द तो हमेशा अपने ही देते है।"
"खुशियां जल्दी भुला दी जाती है , दर्द तो लम्बे समय तक याद रहता है।"
"दर्द चाहे जितना बुरा हो, कुछ सिखा कर ही जाता है।"
"इंसान ख़ुशी में बहक जाता है लेकिन दर्द में संभल जाता है।"
"कभी-कभी ना समझी भी बेवजह दर्द का कारण बनती है।"
"दर्द इंसान को मानसिक तौर पर तराशने का काम करती है।"
"खुशियाँ कमानी पड़ती है लेकिन दर्द तो नाकामी ही दे जाती है।"
"दर्द में इंसान का वास्तविक स्वरूप निकल कर सामने आता है।"
"ख़ुशी और तकलीफ दोनों का ही ज़िंदगी में बराबर हिस्सा है।"
"तुमसे दर्द पाकर भी नाराज़ नहीं हूँ, कुछ इस तरह में दिल्लगी निभा रहा हूँ।"
"दर्द को आँसू बनकर बहने ना दिया, कुछ इस तरह मैंने खुद को ठोकरों में भी खुद को सम्भाल लिया।"
"दर्द भुलाया जा सकता है, पूरी तरह मिटाया नहीं जा सकता।"
"छोटी-छोटी खुशियों का कदर करना सीखिये, वरना तकलीफ तो लगी ही रहती है।"
"सच्चा इंसान वही है जो खुद की तकलीफ को दूसरों की तकलीफ से बड़ा ना समझता हो।"
"दर्द मिलने के बाद एहसास हुआ, की खुशियों की कीमत कितनी है।"
"अपनो के साथ की असली परख तकलीफ में ही होती है।"
"उनके जाने का दर्द बेवजह ही मुझे हुआ, जिनको जाने का जरा भी दर्द न हुआ।"
"सच तो बस इतना सा है की हर बात तुम्हारी झूठी थी।"
"सच बोल कर चली जाती तो अच्छा होता, झूठ बोल कर दिल रखना, दिल तोड़ने से कम नहीं है।"
"हर दर्द को बयां की नहीं जा सकती, तेरे साथ अब ये ज़िंदगी बिताई नहीं जा सकती।"
"दर्द तब ज्यादा होता है, जब अपने आप से बिना वजह दूर हो जाते है।"
"सब को ज़िंदगी में अपने हिस्से का दर्द मिला है, किसी ने खुद काटा है, तो किसी ने अपनों के साथ बांटा है।"
दर्द अब मेरे से सहा नही जाता, दिल रोता है मगर तेरे यादों का बसेरा दिल से नही जाता।
लोग कहते है कब तक तुझे याद करूंगा, उन्हें कौन बताए की कब का मर चुका हूं मैं।
मेरी मौत तो उसी दिन हो गई थी जिस दिन तू मेरा साथ छोड़कर किसी और की हो गई थी।
झूठी कसमें और तेरे वादों मैं फंस गया मैं, तू तो खुश है आज बहुत, पर तेरी वजह से बेवजह मर गया मैं।
कभी किसी के साथ ऐसा मत करना, प्यार करके उसका कभी तिरस्कार मत करना।
जब जब मैं सोचता हूं तू वापस आ जायगी, तब तब एक हवा आती है, और मेरी उम्मीदों को तोड़कर चली जाती है।
वापस लौट आओ ना अब ये दर्द सहा नही जाता, कितना और इंतजार करू, तेरे बिना अब रहा नही जाता।
रात दिन रोने मैं निकल जाता है, पर तेरा कोई पैगाम नही आता है, पुराने खत पढ़ लेता हूं मैं, जब जब तेरा ख्याल आता है।
बेवफा भी नही कह सकता, क्युकी तेरी मोहब्ब्त झूठी नही थी, मगर किस्मत को साथ रहना मंज़ूर नही था, इसलिए हमारी मोहब्बत मुकम्मल हुई नही थी।
मैं तेरे बारे मै सोचूं और बस तेरा ही ध्यान करू, बता मैं और तुझ्से कितनी मुहब्बत करु।
तेरे जाने के बाद खयाल आया, की मैं तेरे बिना जी तो सकता हूँ, मगर उसका कोई मतलब नहीं है।
आज भी तुझे सोचता रहता हूं, हर दम तेरा ख्याल आता है, तू जो चला गया छोड़कर, दिल मैं उसका मलाल आता है।
मैंने कभी नहीं सोचा था, एक दिन ऐसा भी आएगा, तू मुझसे दूर चला जाएगा।
तेरे जाने से सब कुछ सूना हो गया है, मंजिल का पता नही, हर रास्ता वीरान हो गया है।
अब इस दिल मैं कोई नही बसता, मेरे दिल की आखिरी ख्वाइश थी तू, जिसे मैने दिल से चाहा था।
दर्द की सबसे खास बात ये है की, ये आपको पहले से ज्यादा मजबूत बना देती है।
अपनों के दिये दर्द ज्यादा चुभते है।
ना साथ रह सकते है, ना दूर जा सकते है। ये कैसी मजबूरी है, आज हम रो भी नहीं सकते है।
दर्द दूर करने के लिए कभी कभी, दवा नहीं दीदार की जरुरत होती है।
आपकी आँखें बताती है, की आपके अंदर का दर्द बहुत गहरा है।
मैंने अपने आप के साथ सही हूँ, किसी और के साथ रहने के लिए, बदलना पड़ता है इस दुनिया में।
शहर की जंगलों में वो इंसान ढूंढता है, वो गावं से आया है, सुकून ढूंढता है।
इस शहर-महलों में कोई आम इंसान नहीं दिखता, गम के वक्त कोई, किसी के साथ नहीं दिखता।
बड़े इमारतों में रहने वाला इंसान नहीं लगता, यहाँ से चलो यहाँ कोई हमें सही नहीं लगता।
मैने तो सह लिया जिंदगी भी निकल जाएगी, पर अब मुझे तेरी याद कभी नही आएगी, जिस दिन भी जाऊंगा इस दुनिया से, तू सिर्फ बेवफा कहलाएगी।
इतना आसान नहीं होता जितना समझ रहे हो, किसी को भूलने के लिए खुद को मारना पड़ता है।
जब जब सोचता हूं तूने ऐसा क्यों किया होगा, तब तब याद आता है शायद तेरा प्यार ही झूठा रहा होगा।
मोहब्बत थी इसलिए आंसू बहा रहे है, वरना हम किसी की मौत पर तक नही रोते।
एक लड़के को इतना दीवाना बना दिया, फिर छोड़कर चली गई उसे और पागल बना दिया।
लोग सोचते है मैं कुछ करता क्यू नही, कैसे बताऊं मोहब्बत ने मेरा सब कुछ छीन लिया।
एक पत्थर दिल को इंसान बना दिया था, और जब गई छोड़कर तो जिंदा लाश बना दिया था।
अपनी सारी उम्मीदों को जला आया हुं, अब नही करता किसी से प्यार, ये अपने दिल को समझा आया हुं।
कमबख्त अगर ये दिल ही ना होता, तो प्यार भी न होता, और दर्द मैं मेरा इतना बुरा हाल भी न होता।
कभी कभी कुछ लिख लिया करता हूं, मैं इसलिए अब थोड़ा जी लिया करता हूं।