"जैसे पानी पर तस्वीर बन नहीं सकती, वैसे ही सिर्फ ख्वाब देखने से तक़दीर भी बन नहीं सकती।"
"जैसे पानी पर तस्वीर बन नहीं सकती, वैसे ही सिर्फ ख्वाब देखने से तक़दीर भी बन नहीं सकती।"
"रास्तों का कोई अपना, या कोई पराया नहीं होता। जो उस पे चलते है, उसे मंज़िल तक पहुंचा दिया करती है।"
"कमी नहीं है मुझे किसी चीज की तुम्हारे अलावा।"
New Daily Quotes
"पता नहीं क्यों मुझे खुद से मिलना है, खुद के अंदर जा के।"
"दर्द की भी इज़्ज़त है साहब, वो हर किसी के हिस्से में नहीं आती।"
"अगर आपका समय नहीं चल रहा है तो आप समय के साथ चलिए।"
"अक्सर प्यार में मिले ज़ख्म ज़िंदगी भर हरे रहते है।"
"कभी कभी इश्क़ में अल्फाजों की जरुरत नहीं पड़ती।"
"सुकून मिलता है तेरी यादों को पन्नों पर उतार कर।"
"खुशियों की आदत भी आजकल इंसानों सी हो गई है, एक जगह रहती नहीं टिक के।"
"उसकी यादों में रहता हूँ, उसकी यादों को सुनता हूँ और उसकी यादों को लिखता हूँ।"
"अधूरी इश्क़ की वजह से ही आज कल घर चल रही है मेरी।"
"आज स्कूल के इम्तिहान बहुत आसान लगते है, ज़िंदगी के इम्तिहान के सामने।"
"ज़िंदगी के इम्तिहान में बहुत से तेज़ और चालाक पीछे छूट जाते है।"
"कौन कहता है किस्मत नहीं बदलती, यहाँ इंसान भी जाते है फिर किस्मत क्या चीज है।"
"जो मेरी हर धुन पर नाचती थी, आज कल किसी और के साथ बैठ कर धुन बना रही है।"
शायर की शायरी मेरी गज़ल बन जाना, तुम मेरे साथ रहकर मेरी हमसफर बन जाना।
दूर जाने की बात ना करना, साथ में सात फेरे ले लेना, मेरे घर आकर मेरे घर की लक्ष्मी बन जाना।
कभी तुम्हें दुःख नहीं दूंगा, ये वादा करता हूँ, साथ निभाने का वचन देता हूँ।
तेरा साथ, तेरा रिश्ता बहुत अटूट है, मुझे तेरे से ही प्यार है, तेरे लिए ही मेरा दिल सब कुछ है।
गांव में चलो, इस शहर से दूर, वहां जाकर थोड़ा सुकून बिता पाएंगे, लोग यहां करते हैं बुराई, हम अपने गांव के लोग से मिल आएंगे।
जिस तुम्हे याद आऊंगा, मैं देख लेना, फिर बहुत सताऊंगा।
मैंने जो सोचा नहीं था, वो भी कर गया, मैं तुम्हारे प्यार में हर हद से गुजर गया।
जितना लगता है, सब सीख गया हूं, उतना ही खुद को खोता जा रहा हूं।
इस दुनिया में अब अकेला होता जा रहा हूं, पास कोई नहीं आता, मैं सबको बुलाए जा रहा हूं।
तकलीफ हमें सब कुछ सिखा देती है और ज़िंदगी से जब हम उलझते हैं, वो हमें एक नया इंसान बना देती है।
कभी भी किसी के सामने रोना मत, दुनिया तुम्हें रुलाना चाहती है, तुम उनका सपना पूरा होने देना मत।
परेशानी बहुत आएंगी, तुम्हें घबराना नहीं है, कुछ भी हो जाए, चाहे हिम्मत हारना नहीं है।
जब कहीं जाता हूं, तुम याद आती हो, मुझे हर पल, तुम याद आती हो, बस गई हो जिंदगी में, ऐसे, तुम मुझे हर पल सताती हो।
मैं जितना दूर जाना चाहता हूं, लोग उतने पास आ रहे हैं, देखो ना, अब जो कभी साथ नहीं थे, वो भी याद करके बुला रहे हैं।
तेरी यादों को मैंने कुछ इस तरह से अपना लिया, जैसे चिड़िया बना लेती घोंसला अपने बच्चों के लिए।