
"जिक्र उसी की होती है जिसकी फ़िक्र होती है I"
Love Quotes in Hindi
"जिक्र उसी की होती है जिसकी फ़िक्र होती है I"
Love Quotes in Hindi
"कल मैं उसके गली से गुजर रहा था क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रहा थी I"
"इन सब में सबसे ज्यादा मशरूफ लगी आप I ज्यादा कुछ नहीं TV का Cartoon लगी आप I"
New Daily Quotes
"दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे ,वही तोड़ कर जाएगा I"
"दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,और रात आपकी यादों में बीत जाती है I"
"बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी ,आज कल नजर नहीं आती I"
"अधूरे आशिक के बाद ही लोग पुरे शायर बनते है I"
"कभी कभी कुछ लोग ऐसा काम करते है की उनके Face पर देने का मन करता है बहुत Hard बहुत Hard I"
Love Quotes in Hindi for Her
"जुर्म का पता नहीं, बस सजा दिये जा रही है ज़िंदगी I"
"वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था I"
"आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है I"
"रोज पूछते थे मुझसे मेरा हाल, आज कल किसी और से पूछ रही है I"
"जवाब तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है मैंने तो इजाजत मांगी है I"
"मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं, कही आपको मेरी नजर ना लग जाय I"
"आशिकों के Insurance होते तो इतने लोग इश्क में नहीं मरते I"
Hindi Love Quotes
"कुछ घंटों की मुलाक़ात सालों बया कर गई I"
"कभी कभी लोग कुछ ऐसा कह जाते है हमें आपकी याद दिला जाते है I"
"एक बेनाम सी मुहब्बत, मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी I"
"इश्क अगर दायरें में रहा, तो शादी में क्या बुराई है I"
"मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम I"
"दाग दिल पर लगी है ,और हम है की लिबास धोये जा रहे है I "
Sad Love Quotes in Hindi
"रूठने का सबब रोज हो गया, शायद इन्हें पसंद कोई और हो गया है I"
"हम आपके ख्यालों में इतना खो गए है की अब Google भी खोज नहीं पायेगा I"
"दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ I"
"कुछ दिल तोड़ कर ऐसे सोते है जैसे जेल में रातें गुजारी हो I"
"आंखों को कातिल बनाने में,नकाबों का बहुत बड़ा हाथ है "
"गलती से नजर आईने पर पड़ी सकल मेरी थी पर दीदार आपका हो गया I"
"लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया I कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया I गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया I खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया I"
Love Quotes in Hindi for Him
"तुम्हारी ना पसंद करने की अदा हमें बड़ा पसंद आती है I"
"दो जुमले हम भी पढ़ लेते अगर मामले हमारे मतलब का होता दिल खाली पड़ा था गिरवी हम भी रख देते अगर मामले हमारे मतलब का होता I "
"दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I"
"आपकी यादें इतनी गहरी हो गई है हमारी जहनों में की एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में I"
"हमेशा शिकायत रहती है उन्हें की हम महफ़िल में शरीक नहीं होते नादान है वो जो इस अनजान के चलते भरी महफ़िल में बदनाम होना चाहते है "
"वो तस्वीर तुम्हारी ऐसी बनी, की दिल मेरा फिर धड़कने लगा, तुमसे मुझे फिर प्यार हुआ, इस प्यार का मुझे फिर इकरार हुआ। "
Best Love Quotes in Hindi
"तेरी लत मुझे एक दिन में ऐसी लगी कि सालों के रिश्ते मैं भूल गयी."
"तेरे संग साथ रहने के सपने बुनने लगी, तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी, तेरे इंतज़ार में, मैने सुबह शाम घरिया देख के गुज़ारे है, और सबको हक़ से कहा वो (तुम ) हमारे है। "
"उनके कॉल का इंतज़ार हमे रहता है दिल मेरा बस उनका नाम ही कहता है "
"जब से पता चला की मेरी ख़ुशी में तेरी ख़ुशी है तब से दुख को खुद के करीब भटकने भी नहीं देती। "
"जिंदगी कैद सी हो गयी, आज़ाद होना चाहती हूँ, तू नसीब से मिला है, तेरे साथ रहना चाहती हूँ। "
"तेरे खातिर जिन्दगी भी वार दू, तू मील को खुद को सवार लूँ और न मिले तो खुद को मार लूँ। "
"उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे अपनी बस शर्त है, उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।"
Pyar Quotes in Hindi
"पता नी क्यों रो वो रहे थे और आँसू हमारे निकले, चोट उन्हें लगी थी पर दर्द हमे हो रहा था।"
"वो बोलके अपनी ही बातें भूल जाते है और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है।"
"दिल को संभाल के रखा था सालो से, पता भी नहीं चला कब चोरी हो गया।"
"पता नहीं कैसा एहसास है ये, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा।"
"तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है, तू बता मुझपे तू कितना मरता है?"
"रात कट नहीं रही, समझ नहीं आया ! की तनहा रात है ! या मैं I"
Hindi Quotes on Love
"तुमसे जब मिलता हूँ तो वक्त और दिल की धरकन दोनों तेजी से चलने लगती है I"
"ऐसी घोली पानी में चीनी उसने अपनी उनलियों से, की शरबत भी शराब बन गई I"
"कभी कभी लोग अपने आप से रूठ जाते है किसी और मानते मानते I"
"आप मुहब्बत के चक्कर में सुकून गिरवी रखना पड़ा I"
"लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते, मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था I"
"प्यार बहुत कुछ छीन लेता है कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था I"
"अगर मुहब्बत में कोई हद होगी तो वो बेहद होगी I"
Love Lines in Hindi
"अब तो शब्दों में भी जिक्र नहीं होता Iउसका जिसके लिए सारे शब्द बोले थे I"
"कुछ लोग साथ रह के भी नहीं सीखा पाते I जो उसने छोड़ के सीखा दिया।"
"वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे।"
"तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा, तू ज़हर दे मेरे लिए अमृत जैसे।"
"तुझसे प्यार है मुझे जाना, मज़ाख मत समझना, तू भूल जाये मुझे तो, मैं खाख हुई समझना।"
"बाहों में उनके मैं खोने लगा, प्यार हमको बेपनाह होने लगा।"
"एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी, अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा होने लगी।"
"रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए, जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।"
Quotes on Love in Hindi
"ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये, हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये।"
"तुझे इतने दिन Tolerate किया, अब मन करता है लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर। Be With Me Forever."
"तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी, चाहे कितनी भी मुसीबत आए, मैं तेरा साथ कभी न छोड़ूंगी।"
Deep Hindi Love Quotes
"तू मुझे छोड़ दे तो गम नहीं, बस मेरी ज़िंदगी उस पल ही खत्म हुई। फिर लौट के मेरे पास मत आना, मैं रहूंगी नहीं तेरे लिए जाना।"
"7 दिन में वो एक रात, रहते हो जब तुम मेरे साथ, उसमें भी मैं सो जाउंगी, तो मुझे पता है मैं बहुत पछताऊंगी।"
"जिस प्यार को मैं तरसी आज तक, वो एक पल में मिल गया।"
"सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया, इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ।"
Best Love Thoughts In Hindi
"तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ, बस जीने के लिए इतना ही काफी है।"
"लगता है अब नज़र उतारनी पड़ेगी आपको, मैंने इश्क़ की नज़र से देखा है आपको।"
"यूँ आँखों से आँखों को टकराया क्यों, मेरा दिल बिखर जाता है।"
"आजकल मैं अपनी हर गज़ल का मशवरा तुम्हारी तस्वीर से लेता हूँ।"
"तस्वीर थोड़ी धुंधली हो गई है, लेकिन इश्क की यादें आज भी ताज़ी है।"
"तेरे बाद मैंने सारे ख्वाबों को जोड़ा, पता नहीं क्यों तूने मेरा साथ छोड़ा।"
"इश्क़ का उधार लिया था, ज़िंदगी भर ब्याज चुका रहा हूँ।"
"बस एक इश्क़ में ही जज़्बात, बाकी सब इधर उधर की बात है।"
"बहुत पास है फिर भी बहुत दूर है, मानो जैसे सुबह और रात है।"
"ऐसा गुनाह करना है, की मुझे उसके साथ रहने की सज़ा हो जाय।"
"दिल पूछता है दिल से बोल क्या लिखूं, उनको इश्क़ लिखूं या ज़िंदगी लिखूं।"
"हिंदी सा मैं, उर्दू सी वो, सीधा सा मैं, उल्टी सी वो।"
"हम एक दूसरे से ऐसे जुड़े है जैसे, हिंदी उर्दू से और उर्दू हिंदी से जुड़े है।"
"सबसे हसीन इश्क़ नज़रों से की जाती है।"
"लगता है अब भूल गए है, क्योंकि इश्क़ में सब्र नहीं होता है।"
"पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की थम के रह गई ज़िन्दगी।"
"इश्क़ के दिन छोटे होते है, और ग़मों की रात अक्सर लम्बी।"
बाज़ारो में शोर कम है, महफ़िलो में ज्यादा और हम तुम में हैं पूरा, तुम हो मुझसे अधूरा।
हर सुबह तेरी याद सताती है, तेरे दिल में मेरी याद रह जाती है, तू हि तो नहीं है अब ज़िन्दगी में एक, तेरी कमी ही खल जाती है।
फूल बनके आए थे अब काँटे बनके जा रहे हो।
आज एक दिन और बीत गया हमारी महफ़िल में आने का, अब तुम्हारे आने कि आस और कितनी करूं।
ये प्रेम का चक्कर है दोस्त यहाँ बर्बाद भी हो सकते हो।
लगता है अब अधूरा ये सपना मेरा, अब हम तुझे चाहेंगे तेरे जैसा।
बारिश बन के तुम मुझ पर गिरना मैं दादुर बन तुम्हे पुकारुन्गा।
मोहब्बत है तो इज़हार भी करो वरना एक और मोहब्बत ज़ाया हो जाएगी।
लोगों को आस है तुझसे, और मेरी जरुरत है तू।
तेरे बिन अब जिया न जाए अब तू ही है एक सहारा मेरा।
ऐसे क्यों खफ़ा हो जाते हो बार बार, तन्हा दिल है क्या जो खफ़ा कर देताहै तुम्हे हर बार।
आज कुछ अलग से लग रहे हो, कोई बात है क्या?
कहते हो मुझे अक्सर याद करते हो, पर जब रुस्वाई कि बात आई तो कहाँ थे?
मेरे मन के मीन बन जाओ तुम, और मैं तुम्हारा जल।
पतझड़ से मौसम, मेरी सावन वाली रुबाई हो तुम।
तन्हा क्यों जीते हो जब हूँ साथ तेरे मैं, क्या मेरा साथ तुझे भाता नहीं?
मेरी परछाई बनके मुझे सताने लगते हो, कोई आत्मा हो क्या जो रोज़ मुझे डराने लगते हो?
लगता है आजकल भीड़ में हो, अकेले होते तो मुझे याद ज़रुर करते।
क्या हुआ तुझे जो मुझसे ख़फ़ा हो गया, तुझे चाहने कि ज़िद अभी कम नहीं हुई।
साँसो में बसते हो मेरे, यूही नहीं तुझको चाहते हम।
तेरी ओर खिंचा चला आ रहा हूँ, ये कैसा आकर्षण है तेरे दर्शन में।
तू है तो जग में उमंग सा लगता है, वरना ये दुनिया वीरानी सी लग रही थी अब तक।
लगभग पूरे हो गए हैं हम, जब से तेरे हुए हैं हम।
तुझे सोचने की फुर्सत कहाँ, अब तो पूरा वक्त तुझे चाहने में ही लग जाता है।
प्यार का अनोखा किस्सा है, तुझसे होके तुझी को नहीं पता चलने देता।
तेरी तस्वीर को देख के खुद को तसल्ली दे रहा हूँ, लगता है तुझे बरसो बाद फ़िर से देख रहा हूँ।
मुझे इश्कबाजी करना है, उसी तरह करना है और तुझी से करना है।
रेत पे तेरे नाम को मैं लिखकर मिटा दूंगा, तुम मेरी हो ये बात तुम्हे बतला दूंगा।
अब और कितना करीब लाऊं तुझे, ये दिल है कि तुझसे रत्ती भर का फ़ासला नहीं मानता।
तुझे कैसे बताऊं के मेरा Surname तेरे नाम के आगे लगाना चाहता हूँ, इतना इशारा काफ़ी है या और समझाऊं।
वो बीच बाज़ार प्यार का सौदा करती रही और मैं उसके इशारों पे बिकता रहा।
आज़ादी का शोक मनाते मनाते मैं थक सा गया हूँ, अब ठहरने का मन करता है।
आशिकी तुझसे होगी ऐसा सोचा न था, तू मेरी होगी ऐसा सोचा न था।
वो जानते थे की मैं नादाँ हूँ, हर चीज़ से अंजान हु, उन्हें क्या पता की मैं उनके खातिर अनजान हूँ।
क्या हुआ जो सब बदल गए, चिंता न करो मेरी मोहब्बत नहीं बदलेगी।
तुझे जीना आ जाएगा मुझसे मोहब्बत करके तो देख।
मेरे कुछ भी न बोलने से जिस दिन तुम सब कुछ समझ गए न, उस दिन मुझे यकीन हो जाएगा कि तुम्हे मुझसे मोहब्बत है।
तेरा एक फिक्र करना मुझे अपना बना गया।
तुम जब इस बार मिलने आना, तो लगाना गले मुझे और कान में धीरे से कहना कि तुम मेरी हो सिर्फ़ मेरी।
प्यार में हो और होश में भी, माफ़ करना प्यार तुम्हारे बस कि नहीं।
तुम कहते हो कि यूँही मोहब्बत कि बातें करता है, तू हि बता मैं क्या करूं, आ तुझे बाहो में भर के बेपनाह प्यार दूं।
मुझे जान कह कर पुकारते हो, मैं जब पुकारूंगा तो जान दोगे क्या?
तूने कहा था लिखो कुछ, मेरे लिए जब लिखने बैठा तो लफ़्ज़ कम पड़ गए लिखते लिखते।
तुम्हें यकीन क्यों नहीं होता की मेरा हर ख्वाब तुम हो!
तुम्हारी याद आए तो चेहरे पे मुस्कान आ जाती है, इतनी भी हसीन क्यों हो तुम।
बेशक तेरे महफ़िल में हम थे, तेरे पास होकर भी हम तेरे पास न थे।
इतनी सी ख्वाहिश है खुदा से कि जिधर भी देखूं उधर तू नज़र आए।
तू कहती है न कि तेरे होने से फ़िज़ाओ में रंगत है, अब मेरे न होने से उनका क्या हाल है?
तुझ संग ज़िंदगी की एक जंग शुरू की है, तुझ संग ही इसका अंत करूंगा।
लाइफ के हर मोड़ पर ताना बहार वालो ने कम घर वालो ने ज्यादा दी, तू आया बनके मेरा फ़रिश्ता सबकी बोलती बंद कर दी।
तेरे संग खुश रहने लगी हूँ, जो किसी से ना कही तुझसे कहने लगी हूँ, भरोसा आँखे बंद करके तेरे संग चल दू, इतना करने लगी हूँ।
अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है। तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है।
अगर मोहोब्बत एक तरफ़ा होता तो शायद उसकी वजह धुनती, की मोहोब्बत क्यों है मुझे तुमसे पर यहाँ तो दोनों इश्क़ में हैं। हमसे सवाल करते हो क्यू इतनी मोहब्बत है तुमसे, इससे पहले खुद बता दो क्यू है तुमको प्यार हमसे।
इतनी नज़दीकिया न बढ़ाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये, और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए।
प्यार की सबसे अच्छी बात अगर चल गई तो ज़िंदगी अच्छी कट जायेगी, नहीं तो शायरी सवार जायेगी।
वो मुझे ये बोल कर चली गई की कुछ करते है नहीं, इतने सालों में भी उसे पता ना चला की मैं बेपरवाह हूँ लापरवाह नहीं।
चेहरा जो मैंने ख्वाबो में देखा था उस जैसी लगती हो। तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो।
आग जो लगी थी, वो कम ना है, तुझे भूलने का गम ना है, ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम-हम ना है।
जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते, हम ख़ुशी-ख़ुशी दे देते आपको, ऐसे भी हम रोज़ थोड़ा-थोड़ा धुयें में उड़ा देते है।
राधा का नाम जुड़ा कान्हा संग, पर साथ तो उनका अधूरा था। मुझे तेरे जीवन में राधा नहीं, रुक्मणि बनना है, मुझे प्रसिद्ध नहीं, तेरी संगिनी बनना है।
आजकल मुझे देख के मुस्कुरा देती है, कोई कह दें उनसे ज़माना बदनाम कर देगा उनको।
राह जिसकी मैं देख रहा था, राह में मिला मुझे, हर अपना कहने वाला शख़्स, ना जाने क्यों पराया लगा मुझे।
हाल में मिला था मुझसे, हाल तक ना पूछा मुझसे, और फिर हम उनसे पूछते तो क्या पूछते।
जिस सवाल का जवाब ढूंढते-ढूंढते, हम उनकी चौखट तक पहुंच गए, जवाब उनकी आँखों ने दे दिया, हम ज़ुबां से पूछते तो क्या पूछते।
हर दर्द का दवा नहीं मिलता, उसके जैसे दूसरा कोई और नहीं मिलता, अब हम अपना टूटा हुआ दिल ले के कहाँ जाये, इस दुनियां में कोई किसी से बिना मतलब के नहीं मिलता।
इल्म ना था ग़मो का जरा भी मुझे, एक तुमसे क्या मिलना हुआ, ग़मो से नाता जुड़ गया।
मत पूछ के क्या अब भी इश्क़ है मुझे तुमसे, मैंने तुमसे ज्यादा तेरे ग़मो के साथ वक्त बिताया है।
तू आकर कभी तेरे दिए ग़मों का हिसाब तो ले, मैंने एक एक आंसुओं को मेरे गिन कर रखा है।
इश्क़ की सारी सौगातें तुम अपने साथ ले गए, फिर ग़मों की ये बरसात क्यों मेरे नाम कर गए।
वैसे तो तेरी याद कभी कभी ही आती है, पर जब भी आती है बेशुमार आती है।
ना जाने ग़मों का क्या नाता है इन आंसुओं से, दोनों कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।
तू चाहे लब से कुछ बोल ना बोल, मैं तेरी ख़ामोशी में छुपे लफ्जों को सुन सकता हूँ।
किसी की लम्बी ख़ामोशी अक्सर अपने पीछे शब्दों का समंदर समेटे रहती है।
कैसे समझू मैं उनकी नाराज़गी को भला, उन्होंने खामोश रह कर हमें सताना सीख लिया है।
तेरी ख़ामोशी से बढ़कर मुझे तेरा गुस्सा अज़ीज़ है।
सुकून की दूरियां बहुत अच्छी है, बेवजह की नज़दीकियों से।
आजकल का इश्क़ झूट है, इसीलिए तो बिकाऊ है।
एक सच्चा इंसान काफी है, पूरी ज़िंदगी उसके साथ गुजारने के लिए।
इस दुनिया में सिर्फ गलत करने पर नहीं, कभी कभी अच्छा करने के लिए भी कीमत चुकाना पड़ता है।
आवारगी नहीं इश्क़ है, इसीलिए किसी ना किसी चीज के बहाने उसके गली से एक बार जरूर गुज़रते है।
इश्क़ था, इश्क़ है, ये जरुरी तो नहीं जो मिले नहीं उसे छोड़ दिया जाय।
दिक्कत इतनी सी हुई की, जिनकी हमने कदर की, उन्होंने हमारी कभी कदर की ही नहीं।
तारीफ़ तो हर कोई करता है, लेकिन उसका गुस्सा करना भी अच्छा लगता है।
जो लोग खूबसूरत नहीं होते, उनका प्यार बहुत खूबसूरत होता है।
तुम मिलती ही नहीं हमसे और कौन मिलेगा हमसे।
तेरे बिना ज़िंदगी बिन सूरज सुबह और बिन चाँद रात जैसी लगती है।
छोटा सा फ़साना, किसे क्या बताना। वो बर्बादी के किस्से, अब किसी - किसी को सुनाना।
जब से इश्क़ का मतलब समझ आया है, तब से हम सिर्फ अपने आप से ही इश्क़ करते है।
इश्क़ को इश्क़ तो सब समझते है, हम इश्क़ इबादत समझते है।
चाँद को जलाने के लिए अकसर मैं अपने चाँद को छत पर बुलाता हूँ।
किसी और के प्यार में भी, अपने आप को प्यार करने की इजाज़त होनी चाहिए।
जो तर्क करते है, वो प्रेम नहीं कर सकते। और जो प्रेम में है, उन्हें तर्क की जरुरत है ही नहीं।
मतलबी होना हमने भी सीख लिया है, भुला देंगे आपको भी थोड़ा सब्र तो रखिये।
तुम वो गलती हो, जिसे करने के बाद कोई पछतावा नहीं होता।
चाय हमने उसी दिन छोड़ दी, जब से तुमने हमें पिलाना छोड़ दिया।
वो साथ नहीं है, लेकिन उसकी खुशबू आज भी मेरे जहनों में कैद है। ना जाने क्या बात है, उसका अहसास आज भी मेरे लिए खास है।
वो समय की तरह थी, फिर कभी लौट कर नहीं आई।
ऐसे तो बहुत से लोग मिले, लेकिन उसके जैसा मैं किसी और से नहीं मिला।
तेरी लत ऐसी लगी की अब ज़िंदगी ख़त्म हो सकती है, लेकिन तेरी लत ख़त्म नहीं हो सकती।
चन्द मिनटों में सालों का ख्वाब टूट गया, जिसके साथ देखा था सपना वो छूट गया।
हम उन्हीं से मिलते जुलते है, जिनके लिए दिल के दरवाजे अपने आप ही खुलते है।
लत तेरा हमे वक्त बेवक्त मदहोश कर देता है।
इश्क़ में साथ जरूरी नहीं, एक दूसरे को महसूस करना बहुत जरुरी है।
इश्क़ अधूरा हो तो मज़ा ताउम्र का है, मुकम्मल इश्क़ उम्र के साथ काम हो जाता है।
थोड़ी शायरी सीख ली हमने, उनके इश्क में बर्बाद हो के।
ज़िंदगी में कुछ बचा नहीं, उसके यादों के अलावा।
जब बात वफ़ा की होती है, एक शख्स है जिसे मैंने आँखे छुपाते देखा है।
इश्क़ दिखती शरबत जैसी है, लेकिन चढ़ती शराब से ज्यादा है।
तू मिल, बाकी सब अपने आप ही मिल जाएंगे।
जो अधूरे इश्क़ में जीते है, उनकी ज़िंदगी अपने आप में ही मुकम्मल है।
प्रेम की एक ही परिभाषा है - त्याग।
हर महान प्रेम की शुरुआत एक महान कहानी से होती है।
ये आंखें तेरी सब बयां कर रही, सिवाय तेरी बेवफ़ाई के।
प्यार वो गहना है जिसका कोई मूल्य नहीं।
हर बार हार जाते हो मुझे, इस बार मेरे लिए हार जाओ।
प्रेम में दो मन एक होते हैं न कि एक मन दो।
सब कुछ सह लेता मैं, सिवाय तेरे प्यार में झूठी कसमों के।
मेरी दुविधा ये है कि मैं प्यार में हूँ या प्यार मुझमे?
मोहब्बत अगर शिद्दत से न हो तो अक्सर रूठ जाता है।
नसीहत इतनी है कि इश्क करो पर दिल से न कि दिमाग से।
जज़्बात सारे गुम हो गए बस एक तुम्हारे आने भर से।
प्यार और ईमान में फ़र्क इतना है कि प्यार धोखा देता है और ईमान दगा।
जीत और हार युद्ध के मैदान में होती है, प्यार कि हार कभी हार नहीं होती।
मेरे प्यार कि कहानी भी अजीब है, तुम्हारे शहर में आकर भी तुमसे दूर हैं हम।
तेरे न होने पे अजीब सा एहसास होता है, तुझे लिखता हूँ तो बेवफ़ा लिख जाता है।
तुम हंसने की बात करते हो, अब तो मुस्कुराऊँ भी तो आन्सू निकलते हैं।
दिल में अब भी वही धड़कन है, जो कभी तेरे लिए धड़कता था।
प्यार को वक्त की तलाश थी और मुझे मेरी।
कोई याद अब कैद नहीं तेरे संग वाली, सारी यादें तेरे साथ जुदा हो गयी।
ये दिल अब प्यार की सरगम नहीं समझता, अब ये खुद में मशगूल रहता है।
मोहब्बत करनी है तो खुद से करो, औरों के लिए तो दुनिया है न।
इरादा इतना था कि तुझे अपना बना लूं, तू तो आदत ही बन गई मेरी।
मोहब्बत सच में है या ऐसे ही भरोसा मुझपे है या खुद पे भी।
सूना है रास्ता आसान नहीं पर तेरे लिए सब कुछ मुमकिन है।
तेरे बदन की खुशबू का हिसाब नहीं, इसपे लाखों इत्र फ़ीके लगते हैं।
मेरे सच का हिसाब नहीं था कोई, पर तेरे झूठ के आगे फ़िका पड़ गया।
धड़कन ये हमेशा कहता था कि अपनी सुन, पर मैं कम्बख्त तेरी सुनता रहा।
ठंड में बारिश बन के आयी है तू, अब बीमार करने का इरादा है क्या?
तू मुझे भी पराई सी लगने लगी है, मैं तो तेरे लिए था पराया, अब तू भी मेरे लिए पराई होने लगी है।
के तेरा होने को दिल करता है, पर डरता हूँ कहिं तुझमे मै न हो जाऊं।
ज़िन्दा हूँ और ज़िन्दगी को जी रहा हूँ मैं, एक तेरी कमी खल रही है मुझे।
धीमे धीमे मेरे दिल में समा रही है तू, अपनी कम मेरी ज्यादा हो रही है तू।
मेरा इश्क़ मुझसे खफ़ा लग रहा, लगता है आज दिन अच्छा नहीं।
तू अफ़वाह जैसी हो गई है, तुझको जानने की ललक भी होती है और संदेह भी।
तेरे मिलन को अब दिल तरस रहा न जाने कब वो लम्हा आएगा।
नदी किनारे ना जाओ मुझे डर लगता है, तू घर से निकलता है तो तेरा मुझे फ़िकर सताता है।
आंसुओं की बारिश में भीग जाऊंगा मैं, घर तू नहीं आई तो लाश बन जाऊंगा मैं।
तुझ संग आशिकी का सबक न जाने कैसा है, आशिक भी हूँ और आशिकी का पता हि नहीं।
तेवर तेरे मुझे चाँद जैसा लगता हैं, तेरे दीदार के बगैर दिल तड़पने लगता हैं।
कविता कि मुक्तक बन गई है तू, हर बार तुझे हि ढूंढता रहता हूँ।
जीना है तुझ बिन और तुझे हि जिए जा रहा हूँ मैं, तेरी है नादानीयों को हंस कर सहे जा रहा हूँ मैं।
मेरी याद आए तो मेरे दिल का बैनर मत बनना, यूंहि केवल मुझे दीवाना मत कहना।
जब से देखा है तेरा ख्वाब दिन में, तुझे पाने की साजिश में लगा रहता हूँ।
आज़ाद परिंदा हूँ मैं, नभ जल अम्बर तीनो का राजा हूँ मैं।
होश जब से संभाला है तब से तुझसे दूर हुआ मैं, वरना तुझ संग तो नशे में था।
अनजानी सी लगती है अब मुझे उसकी महफ़िल, क्यों की अब मैं उसका नहीं रहा।