60+ Intezaar Shayari In Hindi | इंतज़ार शायरी हिंदी में

intezaar shayari, इंतज़ार शायरी, कभी कभी एक दिन का इंतज़ार सालों जैसा लगता है।

"कभी कभी एक दिन का इंतज़ार सालों जैसा लगता है।"

intezar shayari, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है। फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है।

"एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है। फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है।"

intezaar shayari in hindi, इंतज़ार शायरी 4 लाइन, अगर आपको सबकी नज़रो में अच्छा बनना है, 
तो बस अपने मरने तक का इंतज़ार कर लीजिए।

"अगर आपको सबकी नज़रो में अच्छा बनना है, तो बस अपने मरने तक का इंतज़ार कर लीजिए।"

New Daily Quotes

intezar shayari in hindi, इंतज़ार शायरी हिंदी, दो तरह के आशिक होते है, एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले।

"दो तरह के आशिक होते है, एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले।"

intezaar shayari in hindi for girlfriend, इंतज़ार शायरी हिंदी में, मिलने का मज़ा अक्सर इंतज़ार के बाद ही आता है।

"मिलने का मज़ा अक्सर इंतज़ार के बाद ही आता है।"

intezaar shayari hindi for boyfriend, इंतज़ार विचार, उसके ना की उम्मीद तो नहीं, फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे है।

"उसके ना की उम्मीद तो नहीं, फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे है।"

intezaar shayari images, इंतज़ार सुविचार, जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे, वही अक्सर नहीं आते।

"जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे, वही अक्सर नहीं आते।"

intezaar shayari 2 lines, इंतज़ार कोट्स, खूबसूरत का पता नहीं, लेकिन मज़ा बहुत आता है, प्यार में भी और इंतज़ार में भी।

"खूबसूरत का पता नहीं, लेकिन मज़ा बहुत आता है, प्यार में भी और इंतज़ार में भी।"

tera intezaar shayari, इंतज़ार कोट्स हिंदी, आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है, जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है।

"आहिस्ता आहिस्ता धड़कन बढ़ने लगती है, जब इंतज़ार की घड़ी कम होने लगती है।"

raat bhar intezaar shayari, इंतज़ार स्टेटस, हर इंतज़ार का अहसास बहुत ही खूबसूरत होता है !!

"हर इंतज़ार का अहसास बहुत ही खूबसूरत होता है !!"

love intezaar shayari, इंतज़ार स्टेटस हिंदी, तुम्हारी एक झलक देखने के लिए, हम चाँद से बातें सारी रात करते रहे।
आप हमसे मिलने नहीं आई, हम आपका इंतज़ार सारी रात करते रहे।

"तुम्हारी एक झलक देखने के लिए, हम चाँद से बातें सारी रात करते रहे। आप हमसे मिलने नहीं आई, हम आपका इंतज़ार सारी रात करते रहे।"

2 line intezaar shayari, इंतज़ार उनके आने का खत्म ना हुआ, हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते है।

"इंतज़ार उनके आने का खत्म ना हुआ, हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते है।"

sad intezaar shayari, क्या खूब ये सुरूर तेरा है मुझ पर, तुमसे मिल कर फिर तुमसे मिलने का इंतज़ार रहना है।

"क्या खूब ये सुरूर तेरा है मुझ पर, तुमसे मिल कर फिर तुमसे मिलने का इंतज़ार रहना है।"

pyar me intezaar shayari, सही समय के इंतज़ार में रहती है, फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती रहती है।

"सही समय के इंतज़ार में रहती है, फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती रहती है।"

intezaar shayari in hindi 2 line, जीवन भर लोग जिस चीज का इंतज़ार करते है, वह चीज ही मौत है।

"जीवन भर लोग जिस चीज का इंतज़ार करते है, वह चीज ही मौत है।"

intezaar shayari in hindi for friend, स्वयं लाखों लोगों से मिलें, पर कभी किसी के इंतज़ार में समय ना गवाएं।

"स्वयं लाखों लोगों से मिलें, पर कभी किसी के इंतज़ार में समय ना गवाएं।"

intezaar shayari in hindi images, ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है, फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है।

"ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है, फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है।"

intezaar shayari in hindi status, अभी अपने आप से नाखुश हूँ, तभी तो अपने आने वाले अपने आप के इंतज़ार में हूँ।

"अभी अपने आप से नाखुश हूँ, तभी तो अपने आने वाले अपने आप के इंतज़ार में हूँ।"

tera intezaar shayari in hindi, इंतज़ार किसका रहता है इन आँखों को, जो रात के अँधेरे और दिन के उजाले में भी ढूंढ नहीं पाते है।

"इंतज़ार किसका रहता है इन आँखों को, जो रात के अँधेरे और दिन के उजाले में भी ढूंढ नहीं पाते है।"

sad intezaar shayari in hindi, इंतज़ार दरअसल हमें सुकून का था, लोगों को लगता रहा मैं किसी खास के इंतज़ार में हूँ।

"इंतज़ार दरअसल हमें सुकून का था, लोगों को लगता रहा मैं किसी खास के इंतज़ार में हूँ।"

aapka intezaar shayari in hindi, कभी कभी अगर इंतज़ार की बेचैनी समझ ना आये, तो आईने के सामने आकर अपनी बेचैनी दूर कर लिया कीजिए।

"कभी कभी अगर इंतज़ार की बेचैनी समझ ना आये, तो आईने के सामने आकर अपनी बेचैनी दूर कर लिया कीजिए।"

love intezaar shayari in hindi, कोई आपका इंतज़ार करें और आप किसी का इंतज़ार करें। दोनों ही हाल में वक्त थम सा जाता है।

"कोई आपका इंतज़ार करें और आप किसी का इंतज़ार करें। दोनों ही हाल में वक्त थम सा जाता है।"

message ka intezaar shayari in hindi, संभव ना हो तो साफ मना कर दें, पर किसी को अपने लिए इंतज़ार ना कराएं।

"संभव ना हो तो साफ मना कर दें, पर किसी को अपने लिए इंतज़ार ना कराएं।"

two line intezaar shayari in hindi, बेचैनी प्यार से ज्यादा किसी के इंतज़ार में होती है।

"बेचैनी प्यार से ज्यादा किसी के इंतज़ार में होती है।"

dosti intezaar shayari in hindi, कोई आपको अपने से भी ज़्यादा तब अपना लगने लगता है, जब उस से मिल कर भी आपका इंतज़ार खत्म नहीं होता।

"कोई आपको अपने से भी ज़्यादा तब अपना लगने लगता है, जब उस से मिल कर भी आपका इंतज़ार खत्म नहीं होता।"

funny intezaar shayari in hindi, इंतज़ार में समय की गति नज़रिये पर निर्भर करती है - अच्छा हो तो तेज और बुरा हो तो धीमे।

"इंतज़ार में समय की गति नज़रिये पर निर्भर करती है - अच्छा हो तो तेज और बुरा हो तो धीमे।"

dost ki intezaar shayari in hindi, इंतज़ार करने में अक्सर लोग नफरत ही करते है।

"इंतज़ार करने में अक्सर लोग नफरत ही करते है।"

intezaar status, सुकून से इंतज़ार आपस में प्यार करने वाले लोग भी मुश्किल से ही कर पाते है।

"सुकून से इंतज़ार आपस में प्यार करने वाले लोग भी मुश्किल से ही कर पाते है।"

intezaar quotes, इंतज़ार की गति आपकी किसी चीज को चाहने की तीव्रता पर निर्भर करती है।

"इंतज़ार की गति आपकी किसी चीज को चाहने की तीव्रता पर निर्भर करती है।"

intezaar shayari hindi, तुझे ना हासिल कर के भी ये सुकून तो रहा, कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ।

"तुझे ना हासिल कर के भी ये सुकून तो रहा, कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ।"

intezaar shayari hindi images, अब और कितना इंतज़ार कराओगी ऐ ज़िंदगी, मिलो और बातें चार कर कुछ मुद्दे ही सुलझा लो।

"अब और कितना इंतज़ार कराओगी ऐ ज़िंदगी, मिलो और बातें चार कर कुछ मुद्दे ही सुलझा लो।"

इंतज़ार दुनिया के हर परेशानी का हल है।

इंतज़ार में जो मज़ा है, वो दीदार में कहाँ।

हर कोई इतनी मुहाब्बत कर नहीं सकता, हर कोई हर किसी का इंतज़ार कर नहीं सकता।

तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख, तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख।

इंतज़ार ख़त्म होगा जब सफर की शुरुआत होगी।

हर इंतज़ार में एक उम्मीद छुपी होती है।

ज़िंदगी में कभी इंतज़ार ख़त्म नहीं होता, किसी बेगाने के वजह से कोई बर्बाद नहीं होता, हम तो अपनों के सताए हुए है, दुनियां में अपनों से दूर जाने कोई ज़रिया नहीं होता।

इंतज़ार बहुत जरुरी है, मंज़िल हासिल करने के लिए।

हर कोई पूछता है हमसे करते क्या हो, और हम कहते है, इंतज़ार सही वक्त का।

किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना करें, या तो इश्क़ करें, या तो अपने काम से इश्क़ करें।

हमलोग तो बस इंतज़ार ही कर सकते, उनका दीदार करना तो हमारे नसीब में ही नहीं है।

तुम मिलो ना मिलो मैं इंतज़ार करता रहूँगा, तुम्हारे आने की।

अब ये दिन मुझे पहाड़ जैसे लगते है, उसके बिना ये कटते ही नहीं है।

जानता हूँ कि वो आएंगे नहीं, लेकिन उनका इंतज़ार करना मुझे मसरूफ रखता है।

मुझे इंतज़ार था तेरे हर इकरार का पर वो इंतज़ार इंतज़ार रह गया।

उसने कहा सही घड़ी आने पे सब कुछ बयाँ कर दूंगा, उस सही घड़ी का इंतज़ार अब तक है।

उसे कैसे बताएं कि अभी भी इंतज़ार है उसका।

उन्हें मुझसे नफ़रत थी और मुझे घमंड, अजीब हैं नफ़रत करने वाले भी हर महफ़िल मे हमारी चर्चा करते हैं।

उसे गुरूर था कि मैं उसके साथ हूँ, पर एक दिन उससे दूर क्या हो गया, उसका गुरूर हि टूट गया।

उससे मैने पूछा के मेरे साथ चलोगे, उसने कहा हम अकेले रहना पसंद करते हैं, मैने भी कहा, 'तो हम भी अब से तुमसे दूर रहना पसंद करते हैं।'

उसके पास जितना कम दिमाग था उतना ही ज्यादा घमंड, समझदार होती तो विनम्र होती।

तूफ़ान आया था कश्तियाँ डूब रही थी, मैने कहा घमंड छोड़ दे वरना तेरा भी यही हश्र होगा।

तू आस न छोड़ना, तेरे मेरे कुन्ड्ली में हमारा मिलन लिखा है।

बहुत देखे रास्ते सब में इंतज़ार करना पड़ा, पर तेरे इंतज़ार का मजा ही कुछ और था।

तेरी राह तकते तकते उम्र बीत गई, अब क्या नया जन्म लें।

इंतज़ार की बात होती तो हम कर लेते, पर तुमने तो पूरी उम्र ही मांग ली।

सिर्फ तेरे इंतजार की बात नहीं थी, हम तो पूरे तेरे हुए हैं अब कबसे।

जाने दो अब ये बातें वातें, जब तेरा इंतजार किया तब तू थी ही नहीं।

लाख कोशिशें की तुझसे मुलाकात की, पर मेरा इंतजार अधूरा ही रहा।

Read More