50+ Facebook Shayari In Hindi | फेसबुक शायरी हिंदी में

फेसबुक शायरी, facebook shayari, आज कल रिश्तेदारी भी दुकानदारी जैसी लगती है, हर बात नाप - तौल के बोलना पड़ता है।

"आज कल रिश्तेदारी भी दुकानदारी जैसी लगती है, हर बात नाप - तौल के बोलना पड़ता है।"

फेसबुक शायरी हिंदी में, facebook shayari hindi, तुम मिलने क्या आये, शाम भी खामोश हो गई।

"तुम मिलने क्या आये, शाम भी खामोश हो गई।"

फेसबुक शायरी इन हिंदी, facebook shayari sad, इश्क़ की नाराज़गी, इश्क़ की खूबसूरती बयां करती है।

"इश्क़ की नाराज़गी, इश्क़ की खूबसूरती बयां करती है।"

New Daily Quotes

शायरी फेसबुक, facebook shayari love story, तेरे इश्क़ का नशा उतरे मुझ पर से फिर कोई और नशा करूँगा।

"तेरे इश्क़ का नशा उतरे मुझ पर से फिर कोई और नशा करूँगा।"

हिंदी शायरी फेसबुक, facebook shayari photo, मोहब्बत के आग में लोग जलते कम है, और तड़पते ज्यादा है।

"मोहब्बत के आग में लोग जलते कम है, और तड़पते ज्यादा है।"

फेसबुक शायरी हिंदी, facebook shayari download, मैं पागल हूँ ठहराव ढूंढ रहा हूँ, वो बहाव निकली बर्बाद तो होना ही था।

"मैं पागल हूँ ठहराव ढूंढ रहा हूँ, वो बहाव निकली बर्बाद तो होना ही था।"

हिंदी फेसबुक शायरी, facebook shayari 2 line, अगर ख्याल सही है तो फिर इबादत अपने आप ही कबूल हो जायेगी।

"अगर ख्याल सही है तो फिर इबादत अपने आप ही कबूल हो जायेगी।"

fb shayari in hindi, इश्क़ में लोग ऐसे होते है जैसे सारा जहां नशे में हो।

"इश्क़ में लोग ऐसे होते है जैसे सारा जहां नशे में हो।"

best facebook shayari in hindi, आजकल मेरे मन का डाकिया तुम्हें ढूंढ नहीं पाता है, ख्यालों की शहर में।

"आजकल मेरे मन का डाकिया तुम्हें ढूंढ नहीं पाता है, ख्यालों की शहर में।"

2 line facebook shayari in hindi, तुम्हारे बिना सबको कुछ न कुछ कमी लगती है, तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी मुझको सही लगती है।

"तुम्हारे बिना सबको कुछ न कुछ कमी लगती है, तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी मुझको सही लगती है।"

sad facebook shayari in hindi, बात बात पर अपनों की बात करता है, लगता है किसी गावं से आया है ये शख्स।

"बात बात पर अपनों की बात करता है, लगता है किसी गावं से आया है ये शख्स।"

new facebook shayari in hindi, कोई तो मेरे अंदर भी है, जो बहुत दिनों से बेचैन है।

"कोई तो मेरे अंदर भी है, जो बहुत दिनों से बेचैन है।"

top facebook shayari in hindi, आजकल नींद नहीं आती, जब से पता चला है। मैंने अपने हाथों से अपने आप को बर्बाद किया है।

"आजकल नींद नहीं आती, जब से पता चला है। मैंने अपने हाथों से अपने आप को बर्बाद किया है।"

facebook shayari romantic, दिमाग चाहे किसी का भी हो, पर हाथ अपना ही था अपने आप को बर्बाद करने में।

"दिमाग चाहे किसी का भी हो, पर हाथ अपना ही था अपने आप को बर्बाद करने में।"

facebook shayari attitude, ज़िंदगी होती है सीखने के लिए, या तो अपनी गलती से सीखो, या फिर दूसरों की मगर सीखो जरूर।

"ज़िंदगी होती है सीखने के लिए, या तो अपनी गलती से सीखो, या फिर दूसरों की मगर सीखो जरूर।"

ऊपर वाले के सामने ही गुनाह करते है, और ऊपर वाले से ही माफ़ी मांगते है।

मुझसे जुड़ा हर एक शख्स मुझे अच्छी तरह से जानता है, एक मैं ही अपने आप को इतने दिनों से पहचान नहीं सका।

रात के सायें में अपनी सफर पर निकलता हूँ, क्योंकि अपने आप के अलावा, अपने परछाई तक पर भरोसा नहीं रहा।

बहुत सी लड़ाई हारनी पड़ती है, एक ज़िंदगी की लड़ाई जीतने के लिए।

एक समय पर बहुत कुछ चाहिए था, बस सब कुछ-कुछ मिल गया तो, कुछ नहीं चाहिए।

इस दुनिया में कुछ लोग हसने को ख़ुशी समझ लेते है।

बेज़ुबां को सुकून मिल जाती है, जब पाबंदी ज़ुबान वालों पर लगती है।

प्रेम शब्द छोटी है, पर मायने बहुत बड़े।

मुझे काम में इश्क़ नजर आता है, और इश्क़ में काम नजर आता। इसीलिए मुझे आज तक पता नहीं चला, की मैं काम करता हूँ या इश्क़।

मेरे माता पिता ही मेरे लिए काशी, मथुरा और वृन्दावन है।

हमारा खौफ हर जगह छाया है, देखो शेर लौट आया है।

ज़माना हमसे डरने लगा है, हर कोई मेरे पीछे चलने लगा है।

किसी को आगे से मैसेज नहीं करते, एटीट्यूड वाले लोगों से हम बात नही करते

ये अकड़ हमे कभी मत दिखाना, गलती से भी मेरे सामने मत आ जाना।

तस्वीर से भी ज्यादा खतरनाक लगते है, जब हम दोनो भाई साथ चलते है।

हमारा कोई मुकाबला कर नहीं सकता, हमे हाथ लगाकर कोई बच नही सकता।

मुझसे भिड़ने की कोशिश भी मत करना, सारी हड्डी तोड़ दूंगा, कभी मुझे परेशान मत करना।

शांत रहता हु मै, पर वक्त आने पर दिखा दूंगा, तुम्हे मेरी औकात बता दूंगा।

अभी तेरी सारी अकड़ निकल दूंगा, पास मत आ जाना, वरना सारा घमड़ निकाल दूंगा।

लोग हमे देखकर बस तारीफ करते है, क्युकी हम इतने अच्छे, लोग बुराई करने से डरते है।

खोफ बना रखा है हमने, कुछ लोगों को अपनी औकात में नहीं रहने दिया, डर दिखा रखा है उन्हें।

इज्जत भी करते हैं, लोग हमसे डरते भी हैं, प्यार भी करते हैं, और हम बदनाम भी होते हैं।

मशहूर हूं, इसलिए बदनामी भी होती है, लोग जलते हैं मेरे से, क्योंकि उनसे बराबरी नहीं होती है।

कोई हमारे सामने टिक नहीं सकता, औकात में रहना ज्यादा बोल नहीं सकता।

लोगों को असलियत दिखा देता हूं, कोई ज्यादा उड़ता है, तो उसे गुलाम बना लेता हूं।

मैं अपनी मर्जी से जीता हूं, खुद के जीवन का राजा हूं, खुद से प्यार करता हूं।

लोग क्या कहते हैं, कहते रहते हैं, बड़े लोगों के बारे में बातें होती रहती हैं।

अक्सर चर्चा में आ जाता हूं मैं, लोग बुरा मान जाते हैं, सबको पसंद कैसे आ जाता हूं मैं।

जो चाहे समझो, अब फर्क नहीं पड़ता, जमाना हमसे चलता है, हम जमाने से नहीं चलते।

कुछ लोग हमें सिखा रहे हैं, जिनकी औकात नहीं, वो भी ज्ञान पलके जा रहे हैं।

अब किसी की जरूरत नहीं मुझे, अकेले ही काफी है दुनिया के लिए।

जिस दिन अपने पर आ गया, किसी को नहीं छोडूंगा, एक एक की हड्डी अच्छे से तोडूंगा।

अब जमाना क्या चाहता है, हमसे भला क्या चाहता है, मोहब्बत है तुमसे इतना ही कहना है, ये परवाना तुमसे बस प्यार चाहता है।

इस जमाने में कुछ लोग मेरे से जलते हैं, वो ही बाद में नजर झुका कर चलते हैं।

हमसे लड़ने के बारे में सोचना भी मत, जिंदा नहीं बचोगे, सामने कभी आना मत।

Read More