
"आज कल रिश्तेदारी भी दुकानदारी जैसी लगती है, हर बात नाप - तौल के बोलना पड़ता है।"
"आज कल रिश्तेदारी भी दुकानदारी जैसी लगती है, हर बात नाप - तौल के बोलना पड़ता है।"
"तुम मिलने क्या आये, शाम भी खामोश हो गई।"
"इश्क़ की नाराज़गी, इश्क़ की खूबसूरती बयां करती है।"
New Daily Quotes
"तेरे इश्क़ का नशा उतरे मुझ पर से फिर कोई और नशा करूँगा।"
"मोहब्बत के आग में लोग जलते कम है, और तड़पते ज्यादा है।"
"मैं पागल हूँ ठहराव ढूंढ रहा हूँ, वो बहाव निकली बर्बाद तो होना ही था।"
"अगर ख्याल सही है तो फिर इबादत अपने आप ही कबूल हो जायेगी।"
"इश्क़ में लोग ऐसे होते है जैसे सारा जहां नशे में हो।"
"आजकल मेरे मन का डाकिया तुम्हें ढूंढ नहीं पाता है, ख्यालों की शहर में।"
"तुम्हारे बिना सबको कुछ न कुछ कमी लगती है, तुम्हारे बिना मेरी ज़िंदगी मुझको सही लगती है।"
"बात बात पर अपनों की बात करता है, लगता है किसी गावं से आया है ये शख्स।"
"कोई तो मेरे अंदर भी है, जो बहुत दिनों से बेचैन है।"
"आजकल नींद नहीं आती, जब से पता चला है। मैंने अपने हाथों से अपने आप को बर्बाद किया है।"
"दिमाग चाहे किसी का भी हो, पर हाथ अपना ही था अपने आप को बर्बाद करने में।"
"ज़िंदगी होती है सीखने के लिए, या तो अपनी गलती से सीखो, या फिर दूसरों की मगर सीखो जरूर।"
ऊपर वाले के सामने ही गुनाह करते है, और ऊपर वाले से ही माफ़ी मांगते है।
मुझसे जुड़ा हर एक शख्स मुझे अच्छी तरह से जानता है, एक मैं ही अपने आप को इतने दिनों से पहचान नहीं सका।
रात के सायें में अपनी सफर पर निकलता हूँ, क्योंकि अपने आप के अलावा, अपने परछाई तक पर भरोसा नहीं रहा।
बहुत सी लड़ाई हारनी पड़ती है, एक ज़िंदगी की लड़ाई जीतने के लिए।
एक समय पर बहुत कुछ चाहिए था, बस सब कुछ-कुछ मिल गया तो, कुछ नहीं चाहिए।
इस दुनिया में कुछ लोग हसने को ख़ुशी समझ लेते है।
बेज़ुबां को सुकून मिल जाती है, जब पाबंदी ज़ुबान वालों पर लगती है।
प्रेम शब्द छोटी है, पर मायने बहुत बड़े।
मुझे काम में इश्क़ नजर आता है, और इश्क़ में काम नजर आता। इसीलिए मुझे आज तक पता नहीं चला, की मैं काम करता हूँ या इश्क़।
मेरे माता पिता ही मेरे लिए काशी, मथुरा और वृन्दावन है।
हमारा खौफ हर जगह छाया है, देखो शेर लौट आया है।
ज़माना हमसे डरने लगा है, हर कोई मेरे पीछे चलने लगा है।
किसी को आगे से मैसेज नहीं करते, एटीट्यूड वाले लोगों से हम बात नही करते
ये अकड़ हमे कभी मत दिखाना, गलती से भी मेरे सामने मत आ जाना।
तस्वीर से भी ज्यादा खतरनाक लगते है, जब हम दोनो भाई साथ चलते है।
हमारा कोई मुकाबला कर नहीं सकता, हमे हाथ लगाकर कोई बच नही सकता।
मुझसे भिड़ने की कोशिश भी मत करना, सारी हड्डी तोड़ दूंगा, कभी मुझे परेशान मत करना।
शांत रहता हु मै, पर वक्त आने पर दिखा दूंगा, तुम्हे मेरी औकात बता दूंगा।
अभी तेरी सारी अकड़ निकल दूंगा, पास मत आ जाना, वरना सारा घमड़ निकाल दूंगा।
लोग हमे देखकर बस तारीफ करते है, क्युकी हम इतने अच्छे, लोग बुराई करने से डरते है।