"जैसी तुम हो, वैसी ही दुनिया है। मतलबी तुम हो, मतलबी दुनिया है।"
"जैसी तुम हो, वैसी ही दुनिया है। मतलबी तुम हो, मतलबी दुनिया है।"
"वहां क्या है? वहां दुनिया है। दुनिया कैसी होती? दुनिया मतलबी।"
"जैसी दुनिया वैसे हम, मतलबी दुनिया मतलबी हम।"
New Daily Quotes
"हम किसी को क्या बेगाने करेंगे, जिसका मन भर जाता है वो हमें छोड़ कर चला जाता है।"
"हमने भी सीख लिया है, लोगों से की कैसे रंग बदलना है।"
"वो तब तक ही हमारे साथ थे, जब तक हमें उन से मतलब था।"
"मैं अब ऐसे लोगों से हमेशा बच के रहता हूँ, जिनके दिल में दिमाग चलते रहता है।"
"इज़्ज़त उसी की होती है जो निस्वार्थ लोगों का काम करता है।"
"जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है तो उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है।"
"मतलबी दुनिया की एक कहानी, मतलब निकली तो, "आप कौन, आपको हमने पहचाना नहीं"?"
"दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे, जब तक हम उनके काम आते थे।"
"अकेले रहने में और अकेले होने में बहुत फर्क होता है।"
"मतलबी लोगों के साथ बैठने की अब आदत नहीं रही, इसीलिए दूर से ही खैरियत पूछ लिया करते है।"
"मैं दोस्त वाले जगह पर अपना नाम लिखता हूँ।"
"बिना मतलब के इस दुनिया में कोई किसी का भला नहीं करता।"
कुछ लोगों के लिए हम बुरे बन गए, क्योंकि हम उनका काम नहीं करते।
कुछ लोग अपना काम करना तक भूल जाते है, दूसरों की कमियों को निकालने के लिए।
आजकल हम डरपोक की गिनती में आते है, अपनों से सामना करने की हिम्मत नहीं है मुझ में।
उनका जब मतलब निकल गया तो उन्होंने हम से कहा, "हम पहले मिले है कहीं"? हमने भी उनके मुँह पर कह दिया, "आप हम से मिल सकें आपकी इतनी औकात नहीं।"
लोग आजकल इबादत करने के वक़्त भी अपनी नियत साफ नहीं रखते, मेरी तो वो निंदा कर रहे थे।
हिसाब हमने भी बराबर कर दी, हम भी उनके जैसा बन गए।
जब कभी भी मैं मतलबी शब्द सुनता हूँ तुम्हारा ही नाम याद आता है।
हर मतलबी इंसान यही कहता है, मैं थोड़ा ना मतलबी हूँ।
मतलब हमें बस उनसे था, शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए।
उजालों में डर सा लगने लगा है, उनमें अपनों की शक्ल दिखाई देती है।
जैसी दुनिया वैसे रहेंगे, अब हम भी मतलबी रहेंगे।
लोग अपने मतलब से साथ रहते हैं, कोई यहां किसी का नहीं होता।
दुनिया को अच्छे से समझ चुका हूं, मतलबी लोगों से रिश्ता तोड़ चुका हूं।
मतलब की दुनिया से दूर रहता हूं मैं, अब भगवान की शरण में रहता हूं।
लोगों के असली चेहरे सामने आते हैं जब उनको हमसे कोई काम निकल आता है।