"किसी का साथ पसंद होना ही इश्क़ की शुरुआत होती है I"
"किसी का साथ पसंद होना ही इश्क़ की शुरुआत होती है I"
"ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम, की याद आते है होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है I"
"मैंने देखा है उसे मुझ में मुस्कुराते हुए I"
New Daily Quotes
"ज़माने की दौलत कम पड जाये उसके एक मुस्कान पर।"
"अपनी ही उलझनों में क्यों परेशान हो तुम, किसी ने कहा नहीं तुम्हें की मेरी जान हो तुम।"
"वो ज़िद चाँद की करती रहीं और हमें उन्हें आईना दिखा दिया।"
"कुछ रिश्तों के खत्म होने के बाद भी प्यार जिंदा रहता है उनमें कहीं ना कहीं I"
"सपना भी तुम, सपनों में भी तुम I"
"प्यार अगर चेहरे से है तो दिल बुरा मान जाएगी I"
"अक्सर कहानियों में इश्क़ मुकम्मल हो जाता है, लेकिन इश्क़ में कहानी आ जाये तो अधूरी रह जायेगी।"
"मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक किसी की आदत हो जाना है I"
"करने को नहीं निभाने को प्यार कहते है I"
"चाहनेवाले बहुत होंगे तेरे, अच्छा ये बता महसूस कितनो ने किया है तुझे I"
"जब से तुमने हाथ थामा है, मेरे सारे सपने पूरे होने लगे है I"
लगता है इश्क़ हो गया है मुझे, जब से उसकी आँखें शराब से भी ज़्यादा नशीली लगने लगी है I
उनका प्यार भी किसी Virus की तरह है, दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा I
उनके हसीं को क्या देख लिया लगता है हम दीवाना हो गए I
इश्क़ वो है की, जिसे चाहो फिर, उससे कुछ और मत चाहो I
मुहब्बत के मुह्हले से गुजर के तो देख, हर एक दीवार रंगीन नज़र आएगी I
दर्द पाने के लिए अक्सर रिश्ते दिल से निभाने पड़ते है I
जीना है तुझ बिन और तुझे हि जिए जा रहा हूँ मैं, तेरी हर नादानीयों को हस कर सहे जा रहा हूँ मैं।
ताउम्र तेरी मुराद पूरी करता रहा, तुझे याद करता रहा और तुझे अपना कहता रहा।
क्या करूं तेरी सूरत का उसपे, तो मेरा गुरूर नहीं गुरूर तो तेरी सीरत का है।
न कहते हो कुछ या न कहने कि ख्वाहिश है, जो भी है पर तू मेरी है, और तुझे अपनाने कि मेरी ख्वाहिश है।
एक दिन ये प्यार भी भूल जाऊंगा, जैसे औरो को भूलाया वैसे तुझे भी भूल जाऊंगा।
हर दिल का एक ही ख्वाब है जो पसंद है उसे हासिल करना।
समय को प्यार की जरूरत नहीं, प्यार को समय की जरूरत है।
तुझसे इश्क़ किया है गुनाह नहीं जो बिना बात के सजा दिए जा रही हो।
कुछ अलग था तुझमे जो मेरी हो जा रही, औरो ने तो शक्ल देख के हि ठुकरा दिया था।
मेरे इक लौते जान हो तुम ध्यान रखा करो अपना, थोड़े लापरवाह हो पर जैसे भी हो मेरे जान हो तुम।
तेरे इश्क में ही तो पागल था वरना अपने मोहल्ले का सबसे होनहार लड़का था मैं।
प्यार किया पर पागलपन नहीं, मैं तो तेरे इश्क में दीवाना था।
कोई बड़ी गलती थोड़ी ना कि है कि मुझे जेल हो जाए, बस इश्क ही तो किया है।
मेरे पडोस वाली लडकी से मुझे इश्क था और उसे किसी और से।
कह नहीं पाया कभी उसे दिल की बात मैं, और कोई आके उसका दिल चुरा ले गया।