
"चाय फीकी पर जाती है, तुम्हारी मीठी बातों के सामने I"
"चाय फीकी पर जाती है, तुम्हारी मीठी बातों के सामने I"
"वो सुबह भी क्या मस्त होगी, जब आप साथ होंगी और हाथों में चाय होगी II "
"कोशिश बहुत कर के देख ली, एक तुम्हारी आदत और दूसरी चाय छुट्टी ही नहीं I"
"ज़िंदगी वही इस दुनियां में जीतें है, जो बुढ़ापे में भी अपने दोस्तों के साथ चाय पीते है II"
"अगर तीन वक्त की चाय तुम पिला दो, तो दो वक्त की रोटी मैं खिला दूँ II"
"वक्त लगती है कड़क चाय और अच्छे रिश्ते बनने में I"
"अकसर चाय की टेबल पर कुछ तमन्नाएँ रह जाती है, प्याली तो छू जाती है, लेकिन केतली वही पड़ी रह जाती है II"
"कड़क चाय का मज़ा, कड़ाके की ठंड में ही आती है II"
"हम तुम में ऐसे घुलना चाहते है, जैसे चाय में बिस्कुट गुलती है I"
"कुछ और ना बताइये, चाय का लुफ्त उठाइये II"
"चाय दुकान की बातें, मयखाने से कई बेहतर होती है I"
"धोखा के बाद चाय ही ऐसी चीज है जिससे आँखें खुलती है I"
"दाग लग ही जाता है, चाहे चाय गिरे या चलित्र I"
"बेवक्त बारिश का आ जाना, तुम्हारा हम से चाय पर मिलने का बहाना, हमें बड़ा पसंद आता है II"
"कभी अपने लिए भी जी लो, थोड़ा वक्त निकालो और मेरे साथ चाय पर कभी तो चलो II"