"ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते बहुत आसानी से टूट जाते है I"
"ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते बहुत आसानी से टूट जाते है I"
"किसी के आगे इतना मत झुको की लोग गिरा हुआ समझने लगे I"
"जो तुम्हें नहीं समझ सकते वो तुम्हारा दर्द कभी नहीं समझेंगे I"
New Daily Quotes
"अगर प्रार्थना मंजूर ना हो तो लोग भगवान् भी बदल लेते है, हम तो बस एक मामूली से इंसान है I"
"बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था, रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया I"
"जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है, वो अंदर तक तबाही मचाते है I"
"कभी कभी सोचता हूँ की, अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं I"
"जो सबसे झुक के मिलता है, सबसे बड़ा उसी का कद होता है I"
"वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है, जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है II"
"देश बेचने वाले यहां क़ानून लिखते है, और कोई मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया II"
"जिनकी शक्लें खराब फ़िक्र वो करें, हम तो आईना थे और आईना ही रहेंगे I"
"ये दरिया भी तुम्हारी तरह है, जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया I"
"मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है, जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता I"
"कभी पन्ने कम पड़ गए तो कभी स्याही सूख गई, कुछ इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई I"
"जो आपको नहीं मारता वह आपको और मजबूत बनाता है I"
"जो तुम्हारी कदर करता हो उसकी कदर करना शुरू करो, ज़िंदगी जीने में आसानी हो जाएगी I"
"अपने आप को समझ लो शायद फिर किसी और को नहीं समझना पड़ेगा I"
"कीमत क्या पता, हम तो उनके लिए बिकने वालों में से थे I"
"इज्जत बहुत महंगी चीज है, आप उसकी उम्मीद सबसे नहीं लगा सकते I"
"दुनियां में सबसे मजबूत गरीब होते है, क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है II"
"खुद से कभी मत हार, बाजी आज नहीं तो कल तुम्हारे हाथ में होगी I"
"ज़िंदा वही है, जिसमें ज़िंदगी जीने की जूनून है I"
"कुछ हादसे जान नहीं लेते लेकिन जाबाज बना देते है I"
"जो हर परिस्थिति में शांत है, सबसे ताकतवर वही है I"
"तुमने मौका दिया, तभी किसी ने तुझे धोखा दिया I"
इतना हंसता था मैं अब मुस्कान भी नहीं आती, बोलनेमें कितना माहिर था अब तो खुद को भी मेरी आवाज़ भी नहीं आती।
सपने में भी आ जाती हो मेरे, जैसे हकीकत में रुलाया थावैसे सपने में भी रुला जाती हो मुझे।
जरुरत थी मुझे उसकी, शोर करते हुए दिल में आई थी, चुपके से बिन बताए चली गई।
कितने इम्तिहान लेगी ये किस्मत, हर मोड़ पे तूफ़ान दे जाती है।
अब तो मैं सपने में भी दर्द से कहने लगा हूँ, के अब तू कोशिश न कर, मैं खुद ही मौत तक तेरे साथरहूंगा।
कैसी हो गई है ज़िन्दगी, सुबह होती है काम करना सिखाती है, फ़िर शाम को रोना सिखाती है।
ठोकर मारा था मुझे पत्थर समझ के, आज उन्ही पत्थरों की पूजा करना चाहते हो।
मैं चुप चाप था वो आए, और मेरे बिना कुछ बोले मुझे गलत समझ गए।
उसके घर गया था, कदर नहीं की उसने, मैने भी वही समझा उसे जो उसने।
झुक गया था उनके आगे एक दिन मैं, उन्होने सोचा लाचार हूं मैं।
तुम रूठा न करो, मेरे बाद तुम्हे मनाने वाला कोई न होगा।
कोई कसक नहीं बाकी रही अब, बाकी है तो बस एक तेरी याद।
ये दर्द भी सबको समझ नहीं आता जब तक ये आपबीती न हो।
ये दिल भी तेरे बगैर जी रहा है, बिना कुछ सोचे समझे तेरे लिए मरता जा रहा।
मेरे रिश्तो का सच मुझे तब समझ आया जब मेरे पर मुसीबते आई।