"मेरे हर एक आहट का एहसास होता है, जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर, ऊपर वाले की महर होती है I"
"मेरे हर एक आहट का एहसास होता है, जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर, ऊपर वाले की महर होती है I"
"माँ खुद नहीं सोई हमें सुलाया, हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया, हर मुश्किल और परेशानी को गले से लगाया, और हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया।"
"हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है। माँ के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है।"
New Daily Quotes
"मेरी हर एक कहानी का किस्सा है, मेरी माँ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है।"
"क्या रिश्ता है, ठंड माँ को लगती है और स्वेटर मुझे पहना देती है।"
"उसके होने से ही मैं अपने आप को पूरा मानता हूँ, रब से भी पहले मैं मेरी माँ को जानता हूँ II "
"दुनियां में सबसे खास है, माँ के हाथ के खाने में अलग ही स्वाद है। मेरे लिए तो खुदा और भगवान् दोनों का माँ में ही वास है।"
"मेरे जीवन की हर एक कहानी और किस्से की नायक है, मेरी माँ सिर्फ माँ नहीं मेरे लिए भगवान् के बराबर है।"
"भगवान और रब से बढ़ कर है, मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है।"
"आज मैं जो कुछ भी हूँ अपने माँ के वजह से।"
"मेरी हर कहानी का शुरुआत और अंत तू है, मेरे हर दिन की सुबह और रात तू है।"
"जिन बच्चों के सिर पर पिता का हाँथ नहीं होता, उनके लिए उनकी माँ HERO से कम नहीं होती।"
"सबसे अच्छी नींद माँ के गोद में ही आती है।"
"जिसके सिर पर माँ का आँचल होता है, उसे दुनियां में किसी छत की ज़रूरत नहीं होती है।"
"मेरे हर कहानी का किरदार तुम हो। मेरी माँ मेरे ज़िंदगी का इतिहास तुम हो।"
"मेरी मां मेरी ताकत है और मेरा गौरव।"
"हालत कैसे भी हो, लेकिन माँ अपने बच्चों को खाना देती ही है।"
"दुनिया के किसी शब्द में इतनी शक्ति नहीं, जो माँ शब्द का वर्णन कर सके।"
"सब के लिए दुनिया उसकी माँ होती है, मेरी लिए तो जन्नत भी मेरी माँ ही है।"
"ऊपर वाले शुक्रिया अदा करता हूँ, मुझे माँ देने के लिए।"
"मेरे लिए आसमान और ज़मीन दोनों मेरी माँ है।"
"धन और दौलत से कहीं बढ़ कर है मेरे लिए मेरी माँ।"
"मुसीबत कितनी भी हो माँ सदा अपने बच्चों के लिए खड़ी रहती है।"
"ना जाने कैसा माँ और बच्चे का रिश्ता है।"
"चोट बच्चे को लगती है, और विलख-विलख के माँ रोती है।"
"माँ नाम से ही मुसीबत पास नहीं आती।"
"लगता है सब कुछ अपने आप हो जाता है, एक दिन माँ नहीं होती है तो वो खुद ही याद आने लगती है।"
"माँ के पैरों में जो सुकून है, वो जन्नत में नहीं है।"
"जब मेरी माँ खुश होती है, तो मुझे लगता है मेरा रब मुझसे खुश है।"
"माँ सब के दर्द को अपना दर्द समझती है।"
"मेरी माँ मेरी Superhero है।"
"माँ हर दर्द को सहती है, फिर भी सब के लिए काम करती है।"
"माँ के प्यार के बाद दुनियां में किसी और के प्यार की जरूरत नहीं होती।"
"अगर नाराज़ माँ होती है तो, नाराज़ पूरी दुनिया लगती है।"
नींद न आने से परेशान मैं था, जग वो रही थी वो माँ थी, मेरे रूठने से रो वो रही थी।
भीड़ में सब थे मुझे हारता देख सब चुप थे, माँ भीड़ से अलग मुझे पुकार रही थी।
वो कह रही थी मुझे नींद नहीं आती जब से तू गया है, दिन रात गुजारी नहीं जाती।
के फ़िक्र न करना 'माँ' मैं आऊंगा और फ़िर से तुझे सताऊंगा।
इस शहर में भीड़ बहुत, है एक तेरे बिना माँ पूरा शहर वीराना लगता है।
खुद से पहले मुझे खाना खिलाती थी वो माँ थी, मेरे कुछ न कहने पर भी सब समझती थी।
आसान नहीं मां होना, दर्द में भी नौ महीने एक जिस्म दो जान होना।
हर पल तेरी याद आती है, माँ तेरे बिना अब मुझे नींद नहीं आती है।
मैं नींद में था मुझे तेरी याद आई थी, मेरे सपनों में भी माँ तूने मुझे लोरी सुनाई थी।
ए खुदा तेरे इस तोहफ़े को जन्नत से भी बढ़ कर दर्जा दूं जो तूने माँ बनाई।
मैं जो कुछ भी हूँ, अपनी माँ की बदौलत हूँ।
मेरा तो वजूद भी तेरे बिना नहीं है, माँ।
इतना सुकून किसी पेड़ की छाँव में नहीं है, जितना तेरे आंचल के साए में है, माँ।
इस जहाँ में तेरा कोई अंत नहीं, तू अनंत है, माँ।
कभी अपने माँ से जुबान न लड़ाना, और न भूलना कि उन्होंने ही तुम्हें बोलना सिखाया है।
इस दुनिया में सबसे प्यारा कौन है? इतना आसान प्रश्न का बेहद उँचा उत्तर: माँ है।
मैं कितना भी गुस्सा कर लू, दुनिया पे मेरी माँ मुझे सम्हाल लेती है।
मेरी हर प्रार्थना में है तेरा गुणगान, मेरे लिए तू ही है भगवान।
जब भी सच्चे प्यार की बात होती है, तब माँ तेरी याद आती है।
मैं भूखा था और तब तेरी याद में तड़पा था।